We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक व्यक्ति की ईंट पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा और आईआईटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के लई रोड स्थित ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे जंगल में एक व्यक्ति के शव को लोगों ने देखा जिसकी हत्या ईट पत्थर से कुचलकर की गई थी।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल को दिया गया है।
ये भी पढ़े-दिल्ली के रोहिणी में भीषण धमाका, पुलिस ने इलाके को किया सील
मृतक व्यक्ति की पहचान बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के कमलपुर चिरैयाटार गांव निवासी रामबाबू यादव के रूप में हुई है। इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि ठाकुर प्रसाद हाई स्कूल के पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी हत्या ईट पत्थर से कुचलकर की गई है फिलहाल घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें