We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / काजल कुमारी
नई दिल्ली :- दिल्ली के रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास आज सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए और तेज आवाज के साथ धुएं का गुबार भी देखा गया। यह धमाका सुबह करीब 7:50 बजे हुआ, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के बैरगनिया में होने वाला है बैरगनिया महोत्सव
धमाके की जानकारी मिलने के बाद FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेराबंदी करके सील कर दिया गया। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किसी दुर्घटना की वजह से हुआ है या इसके पीछे कोई साजिश है। पुलिस और विशेषज्ञ टीमें विस्फोट के स्रोत और कारणों की जांच में जुटी हैं।
धमाके के बाद पूरे इलाके में भय और चिंता का माहौल है, हालांकि आग लगने या बड़ी संपत्ति के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें