We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / कविता चौधरी
नई दिल्ली - दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अब बिजली कनेक्शन के लिए डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे दिल्ली सरकार ने DDA से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेने की अनिवार्नयता खत्म कर दी है
इस महत्वपूर्ण घोषणा को मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि पहले डीडीए के एनओसी की अनिवार्यता के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, जिससे उन्हें भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का भी सामना करना पड़ता था। अब 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोग आसानी से 15 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी पढ़े-आज अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
आतिशी ने यह भी बताया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कच्ची कॉलोनियों की स्थिति को काफी बेहतर किया है, जिसमें बिजली, पानी, सड़क और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस निर्णय के बाद बिजली कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि बिना एनओसी के मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी करें।
यह कदम उन निवासियों के लिए राहत लेकर आया है जो पहले इस जटिल प्रक्रिया से परेशान थे, और यह सरकार के सुधारात्मक नीतियों का हिस्सा है, जो कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें