उद्योग मंत्री ने बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया। - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

उद्योग मंत्री ने बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया।

उद्योग मंत्री ने बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया।





वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद 

पटना:- बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी पटना के पास बिहटा में राज्य का पहला ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो स्थापित किया गया है। इस परियोजना का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, कस्टम विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त अजय कुमार सक्सेना और प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री ने बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया।



हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे



इस ड्राई पोर्ट और कंटेनर डिपो को लगभग 30 एकड़ में बनाया गया है, जिसे प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बिहार के उद्योगों को बढ़ावा देना और राज्य से आयात-निर्यात के कार्यों को सुगम बनाना है। इसके माध्यम से अब बिहार का माल सीधे देश-विदेश के बाजारों तक पहुंच सकेगा, जो राज्य की औद्योगिक प्रगति के लिए एक नया युग साबित होगा।

उद्योग मंत्री ने बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो का उद्घाटन किया।


पहले कंटेनर की शुरुआत रसिया के लिए की गई, जो पहले कानपुर डिपो जाएगा और फिर पोर्ट के लिए भेजा जाएगा। रेल विभाग ने भी इस पहल में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, कस्टम विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्त अजय कुमार सक्सेना के अलावा बिहार उद्योग विभाग के तमाम अधिकारी सहित  प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के भी अधिकारी मौजूद थे।


ये भी पढ़े-पूर्व के विवाद में सगा भाई बना भाई का जानी दुश्मन पेट में मार दी गोली



बता दे कि पटना के बिहटा में लगभग 30 एकड़ में प्रिसटीन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बिहार का पहला ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो बनाया गया जिसका आज उद्घाटन किया गया।

वही उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार  के उद्योगों का आज एक नया युग की शुरुआत हुई है जो बिहार में पहला ड्राई पोर्ट और इन्लैंड कंटेनर डिपो का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके उद्घाटन से बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में काफी फायदा होगा।बिहार में जमीन तो बहुत है। लेकिन बिहार से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होने में काफी समस्या हो रही थी। लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो चुकी है। अब बिहार का सामान देश और विदेशों में जाएगा ।

इधर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे हमेशा से साथ दिया है और आगे भी देगा ।अगर आवश्यकता पड़ी तो ड्राइवर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी दानापुर रेल मंडल के बिहटा में शुरू हुए कंटेनर डिपो से आज पहला कंटेनर जो रसिया के लिए शुरू हुआ जो पहले कानपुर डिपो के जायेगा उसके बाद पोर्ट के लिए जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here