We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- जिले के मेजरगंज में दो सगे भाइयों के बीच हुई विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को पेट में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है जख्मी की पहचान मिट्ठू सिंह के रूप में की गई है जबकि गोली मारने वाले भाई की पहचान पिंटू सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़े-गांदरबल आतंकी हमले में मृतकों की हुई पहचान,कश्मीर का डॉक्टर, पंजाब और बिहार के थे मजदूर
जख्मी मिट्ठू सिंह को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है घटना के बाद पुलिस पिंटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है बताया जा रहा है कि पिंटू सिंह और मिट्ठू सिंह का वर्षों से आपसी विवाद चल रहा था। दोनों भाइयों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें