We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :- रोहतक से बहादुरगढ़ जा रही एक ट्रेन में सांपला स्टेशन से निकलते ही अचानक धमाका हो गया, जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई। घटना में चार यात्री घायल हुए हैं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांपला ले जाया गया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह धमाका गंधक और पोटाश के कारण हुआ, जो ट्रेन में संभवतः किसी यात्री द्वारा ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़े-आज LAC से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं, चार साल बाद शुरू होगी पेट्रोलिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहतक से बहादुरगढ़ के लिए चली ट्रेन में 4 बजकर 20 मिनट पर धमाका हुआ, जिससे आग लग गई और यात्री डर के कारण ट्रेन से कूदने लगे। घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रेन में गंधक और पोटाश जैसी ज्वलनशील वस्तुएं कैसे पहुंचीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें