We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद/बिहटा
पटना:- जिले के बिहटा में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में समसारा गांव में किराना दुकानदार महेश वर्मा के घर और दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यह घटना 10 लाख रुपये की रंगदारी को लेकर की गई है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी महेश वर्मा के दुकान पर फायरिंग हो चुकी है।
ये भी पढ़े-रूस में भारत का डंका बजायेंगे मोदी ,16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दो दिवसीय दौरे पर
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना स्थल से पुलिस ने एक दर्जन से ऊपर गोली का खोखा बरामद किया है और दुकान और घर के दीवारों पर भी गोली के निशान पाए गए हैं।
घटना को लेकर दुकानदार और समसारा गांव निवासी महेश वर्मा ने बताया कि बीते महीने भी अपराधियों के द्वारा मेरे दुकान पर फायरिंग की गई थी जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई।फिर शाम को पूर्व के विवाद और 10लाख रंगदारी को लेकर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई। महेश वर्मा ने बताया कि अचानक 4 से 5 की संख्या में अपराधी पहुंचते हैं और पहले जान से मारने की धमकी देते हैं और फायरिंग शुरू कर देते हैं। घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि थानाक्षेत्र के समसारा गांव निवासी महेश वर्मा के दुकान और मकान पर फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली पुलिस की टीम मौके पहुंची। फिलहाल पुलिस अपराधी की तलाश में लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें