We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा में गंगा स्नान के मौके पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत होगी जबकि इस घटना में महिला पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के गोखुलपुर गांव के पास मनेर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को
तेजरफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। जहां इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हुई।जबकि पति घायल बताए जा रहा है मृतक महिला की पहचान नीलम देवी के रूप में हुई है। जबकि घायल पति की पहचान मलय कुमार देव के रूप में हुई है जो रानीतलाब थानाक्षेत्र के सेलगढ़ गांव के रहने वाले बताया जा रहे है।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया और मृतक महिला के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया। साथ ही घायल पति को अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है लेकिन चालक फरार बताया जा रहा है।
इधर महिला की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरी घटना तब हुई जब पुलिस ट्रक को जब जप्त कर थाना ला रही थी। तब पुलिस के सरकारी गाड़ी में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि बाइक सवार सभी लोग मनेर से गंगा स्नान करके बिहटा की ओर जा रहे थे।तब ही होटल अनिकेत के पास घटना हो गई। बाइक से टक्कर लगने के बाद आगे जा रहा ट्रक में पुलिस का सरकारी गाड़ी ट्रक से जा टकराई , इस दौरान गाड़ी में सवार महिला पुलिसकर्मी और चालक घायल हो गया।
ये भी पढ़े-आज से राजधानी दिल्ली में लागु हो गया GRAP-3 अब आप नहीं कर पाएंगे ये काम
इधर इस घटना में बाइक सवार पत्नी बुरी तरह से घायल है जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इधर बाइक सवार घायलों की पहचान अरविंद कुमार और उनकी पत्नी अंजू देवी जबकि तीसरे की पहचान दीनानाथ साव के रूप में हुई है।जबकि बिहटा थाने के महिला पुलिसकर्मी एसआई पूनम कुमारी जबकि सरकारी चालक भी घायल बताए जा रहा है सभी का इलाज ईएसआईसी अस्पताल में चल रहा है जबकि घायल महिला अंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
इधर घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि इस घटना में कई लोग घायल हैं इसके अलावा सरकारी पुलिस वाहन में बाइक सवार ने टक्कर मारी थी जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी घायल है फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें