We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / दिनेश जायसवाल
उत्तर प्रदेश :- के गोरखपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में हत्या की दर्दनाक वारदातें सामने आई हैं, जिन्होंने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहली घटना चिलुआताल क्षेत्र के नकहा नंबर एक में हुई, जहां रेडिमेड गारमेंट्स के दुकानदार अनिल गुप्ता की हत्या कर उनका शव नाले में फेंक दिया गया। अनिल मंगलवार की सुबह अपनी दुकान के लिए निकले थे और देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की। बुधवार की सुबह मोहल्ले के लोगों से पुलिया के पास नाले में उनका खून से सना हुआ शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया, जिसमें गले पर धारदार हथियार के घाव के निशान पाए गए।
ये भी पढ़े- बिहटा स्थित बिहार अग्नि प्रशिक्षण अकादमी में दीक्षांत समारोह का आयोजन!
दूसरी घटना संझाई गांव की है, जहां 40 वर्षीय मजदूर कालीचरण की हत्या कर उनके शव को एक पानी के गड्ढे में फेंक दिया गया। कालीचरण, जो तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और अविवाहित थे, मंगलवार की रात घर के बरामदे में सो रहे थे। बुधवार की सुबह घर से 50 मीटर दूर पानी के गड्ढे में उनका शव मिला, जिसमें सिर को कीचड़ में धंसा हुआ पाया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन घटनाओं के पीछे की वजह साफ हो सकेगी।
इसके अलावा, खजनी पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी शनि उर्फ झिनकू उर्फ वशिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्ष 2019 में दर्ज हत्या के मामले में फरार था, और 10 जुलाई 2023 को उसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इन दोनों हत्याओं की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों का पर्दाफाश किया जाएगा। इन घटनाओं ने गोरखपुर के निवासियों में भय का माहौल बना दिया है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें