बिहटा में भतीजे के श्राद्ध कर्म से लौट रही महिला कि सड़क हादसे में हुई मौत। - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

बिहटा में भतीजे के श्राद्ध कर्म से लौट रही महिला कि सड़क हादसे में हुई मौत।

बिहटा में भतीजे के श्राद्ध कर्म से लौट रही महिला कि सड़क हादसे में हुई मौत।




वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद 



बिहटा:-राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर नया बाजार के पास बिहटा औरंगाबाद एसएच 2 पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ । जहां एक हाईवा ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटा को कुचला। जहां मां की मौके पर हुई मौत  जबकि बेटा घायल बताया जा रहा है।इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे ।


ये भी पढ़े-बिहटा के सोन नदी घाट पर मछली पकड़ने गए युवक की गोली लगने से हुई मौत!



हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

मृतक महिला की पहचान दानापुर उसरी सिकारपुर गांव निवासी स्व. शिवदयाल वर्मा की पत्नी सोनामती देवी के रूप में हुई है जबकि घायल पुत्र की पहचान भीम सिंह के रूप में हुई है।इधर मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर मृतक महिला  के चार बेटी और एक बेटा है।


मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सोनामती देवी अपने पुत्र भीम सिंह के साथ स्कूटी से विक्रम के दतियाना अपने भतीजे स्व.सुदर्शन वर्मा के श्राद्ध कर्म से घर लौट रही थी तब ही बिहटा औरंगाबाद एसएच  2 पथ के  बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर नया बाजार के पास एक तेजरफ्तार हाईवा ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटे को कुचल दिया जहां मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा बुरी तरह से। घायल हो गया जिसका इलाज बिहटा  के निजी अस्पताल में चल रहा है।



ये भी पढ़े-सीतामढ़ी बाईपास रिंग बांध का होगा पुनर्निर्माण, दोनों तरफ लगेंगे डिवाइडर व लाइट


हमारे WhatsApp Chenal को Join करे


इधर पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि नया बाजार के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि एक पुरुष जो मृतक महिला का पुत्र हैं वह घायल हुए फिलहाल ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।फिलहाल लोगो ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया था तकरीबन 2 घंटे के जाम के बाद लोगो को काफी समझाने पर जाम को हटाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दानापुर अस्पताल भेजा गया है

 वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here