We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:-राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी घाट के पास मछली पकड़ने गए युवक की गोली लगने से मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान अमनाबाद गांव निवासी भुअर महतो का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है।इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी बाईपास रिंग बांध का होगा पुनर्निर्माण, दोनों तरफ लगेंगे डिवाइडर व लाइट
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमरजीत कुमार अपने साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ बीते रात्रि अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया हुआ था तब ही अज्ञात लोगों के द्वारा सोन नदी घाट पर गोली चली जिससे एक गोली अमरजीत कुमार के शरीर में लगा जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े-सुल्तानपुर डकैती कांड का दूसरा आरोपी भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
इधर पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अमनाबाद गांव निवासी अमरजीत कुमार जो अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया हुआ था तभी अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है!
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें