We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- नगर निगम अंतर्गत 05 पथों को पथ निर्माण विभाग को नगर विकास विभाग द्वारा हस्तांतरित किए जाने के बाद आज जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा सड़क निर्माण को लेकर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को जल्द से जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया ताकि सड़क निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके।गौरतलब है कि नगर विकास विभाग द्वारा पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए गए उक्त सड़कों के निर्माण से यातायात से संबंधित आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय बदलाव आएगा तथा आम–आवाम के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।
ये भी पढ़े-दिल्ली की सीएम आतिशी ने केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की, क्या ये तुलना सही है?
(i) रिंग बांध रोड, पुराना पोस्टमार्टम हाउस के नजदीक से रिंग बांध पासवान चौक होते हुए अम्बदकर चौक तक पथ। लम्बाई- 2.9 कि०मी०
(ii) गौशाला अम्बेदकर चौक से रीगा रोड क्रॉस करते हुए रिंग बांध कपरौल गुमती तक पथ। लम्बाई- 1.91 कि०मी०
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी विधायक की पहल पर सीएम ने पुनौराधाम के विकास के लिए पीएम को लिखा पत्र
(iii) गौशाला चौक से खैरवा चौक होते हुए साखी सीमान तक पथ। लम्बाई- 2.53 कि०मी०
- रिंग बांध रोड, पुराने पोस्टमार्टम हाउस के नज़दीक से शुरू होकर, रिंग बांध, पासवान चौक, और अंबेडकर चौक तक जाएगा. इसकी लंबाई 2.9 किलोमीटर है.
- इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करेगा.
- इस रिंग रोड के बनने से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
- इस रिंग रोड पर डिवाइडर और दोनों तरफ़ लाइटिंग की सुविधा होगी. इससे वाहन चालकों को आसानी होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
- रिंग बांध न सिर्फ़ शहर की खूबसूरती बढ़ाएगा, बल्कि लखनदेई नदी में बाढ़ से बचाव में भी मदद करेगा.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें