We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अनुज चन्द्रवंशी
बस्तर:- छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सली मारे गए हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा बीजापुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कहां मुठभेड़ हुई?
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पी ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी दी कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
ये भी पढ़े-दिल्ली में केंद्र ने फिर बढाई उपराज्यपाल की ताकत ,पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का मिला अधिकार
छत्तीसगढ़ में कितने नक्सली मारे गए?
आईजीपी सुंदरराज पी ने बताया कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन इकाई के नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। काफी देर तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें:- 8 घंटे में अब पहुंचेंगे पटना और दिल्ली ,चलेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
इस साल छत्तीसगढ़ में कितने नक्सली मारे गए?
सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत 7 जिले आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के साथ ही सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में 154 नक्सलियों को मार गिराया है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें