We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में विकास कार्यों का काम भी जोरों पर है। हालांकि, दिल्ली के विकासपुरी में चल रहे कामों को लेकर जनता ने नाराजगी जताई है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक महेंद्र यादव ने स्थानीय लोगों के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़े-दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर आप का कब्जा ,महेश खींची बने नए मेयर
स्थानीय लोगों ने कहा है कि उनके इलाके में कई फीट ऊंची रोड और नाली बनाई जा रही है, जिससे उनके मकान सड़क से काफी नीचे हो गए हैं। उन्होंने जब अपनी आवाज उठाई तो विधायक ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
स्थानीय महिला संतोष ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों का काम चल रहा है, लेकिन सड़क की ऊंचाई काफी बढ़ा दी गई है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। पहले भी यहां सड़क का निर्माण हुआ है, मगर इतनी ऊंची सड़क कभी नहीं बनाई गई है।
स्थानीय निवासी विजय प्रधान ने आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि विधायक ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह सही नहीं है। उन्होंने जनता का अपमान किया है और हम उनके खिलाफ एक अभियान चलाएंगे।
आप पार्षद रविंद्र सोलंकी ने बताया कि उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला। उनका कहना है कि जमीन से सड़क की ऊंचाई तीन से चार फुट बढ़ा दी गई है, जिससे उन्हें परेशानी आ रही है। जब इस संबंध में अपनी आवाज उठाई तो स्थानीय विधायक की ओर से उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। यहां के लोगों में काफी गुस्सा है और मुझे लगता है कि विधायक को ऐसे बयान देने से पहले सोचना चाहिए। मैं उनके इस बयान का विरोध करता हूं।
ये भी पढ़े-कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 17 घंटे देरी से चल रही है ट्रेन , दफ्तर जाने वाले परेशान
आप कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी राकेश ने विधायक पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यहां की समस्या के बारे में अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने यहां के लोगों के लिए अपशब्द कहे। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। अब मैं उनके खिलाफ शिकायत करूंगा।
विधायक की बदतमीजी को लेकर भाजपा नेता की ओर से भी सवाल उठाए गए हैं। भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक हार के डर से लोगों को अपशब्द बोल रहे हैं। उनका बयान निंदनीय है। मैं उनके इस बयान का विरोध करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें