We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / विवेक श्रीवास्तव
नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हो गया है। पार्टी के प्रत्याशी महेश खींची ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी किशन लाल को हराकर दिल्ली के नए मेयर बने हैं। इस जीत के बाद AAP में खुशी की लहर दौड़ गई और पार्टी नेताओं ने जमकर "आम आदमी पार्टी जिंदाबाद" के नारे लगाए।
ये भी पढ़े-कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 17 घंटे देरी से चल रही है ट्रेन , दफ्तर जाने वाले परेशान
जीत के बाद AAP नेता संजय सिंह ने महेश खींची को मेयर की कुर्सी पर बैठाया। कुर्सी पर बैठने से पहले महेश खींची ने चेयर को नमन किया। इस दौरान AAP नेताओं ने महेश खींची को फूल मालाएं पहनाईं और अरविंद केजरीवाल के लिए नारे लगाए।
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
AAP प्रत्याशी महेश खींची ने BJP उम्मीदवार को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। महेश खींची को 133 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी किशन लाल को 130 वोट मिले। इस तरह महज 3 वोटों के अंतर से BJP प्रत्याशी किशन लाल को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।
ये भी पढ़े-मोल इन द पीएमओ,प्रधानमंत्री राजीव गांधी कार्यलय के चर्चित जासूसी कांड की पूरी कहानी
महेश खींची दलित समुदाय से आते हैं और अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा जताते हुए मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था।
इसके अलावा, दिल्ली के डिप्टी मेयर के पद पर भी आम आदमी पार्टी का कब्जा हुआ है। एमसीडी में डिप्टी मेयर पद के लिए AAP के उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज निर्विरोध चुने गए क्योंकि BJP उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें