कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 17 घंटे देरी से चल रही है ट्रेन , दफ्तर जाने वाले परेशान - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 17 घंटे देरी से चल रही है ट्रेन , दफ्तर जाने वाले परेशान


कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 17 घंटे देरी से चल रही है ट्रेन , दफ्तर जाने वाले परेशान



वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र /  दीपक कुमार 


नई दिल्ली :- कोहरे के कारण ट्रेनों की आवाजाही बृहस्पतिवार को भी बुरी तरह से बाधित रही। दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। लोकल ट्रेनें भी आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक के विलंब से चल रही हैं, जिससे दिल्ली में ट्रेन से दफ्तर जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।



ये भी पढ़े-मोल इन द पीएमओ,प्रधानमंत्री राजीव गांधी कार्यलय के चर्चित जासूसी कांड की पूरी कहानी




लंबी दूरी की ट्रेनें और उनका विलंब:

  1. विशेष ट्रेनें:

    • आनंद विहार टर्मिनल-डिब्रुगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 13 घंटे के विलंब से सुबह 9 बजे रवाना हुई।
    • नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 7 घंटे विलंब से शाम 6:40 बजे रवाना हुई।
    • नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ हमसफर एक्सप्रेस 5.75 घंटे विलंब से शाम 5:55 बजे रवाना हुई।
    • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष ट्रेन 2.75 घंटे विलंब से शाम 4 बजे रवाना हुई।
    • नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से दोपहर 2:30 बजे रवाना हुई।
    • हजरत निजामुद्दीन से मदुरै जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से शाम 5:25 बजे प्रस्थान करेगी।


हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे







  1. प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनें:

    • चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस: 17.08 घंटे विलंब
    • मदुरै-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: 16.18 घंटे विलंब
    • सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस: 7 घंटे विलंब
    • हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस: 10 घंटे विलंब
    • हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस: 10.30 घंटे विलंब
    • डिब्रुगढ़-आनंद विहार टर्मिनल विशेष: 15.30 घंटे विलंब
    • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष: 10 घंटे विलंब
    • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष: 10 घंटे विलंब
    • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस: 8.5 घंटे विलंब
    • सीतामढ़-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस: 5 घंटे विलंब
    • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष: 7 घंटे विलंब
    • बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस: 9.5 घंटे विलंब
    • डिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस: 8.25 घंटे विलंब
    • बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस: 7.25 घंटे विलंब
    • सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस: 4 घंटे विलंब
    • भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस: 3 घंटे विलंब
    • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वी एक्सप्रेस: 3 घंटे विलंब

लोकल ट्रेनें और उनका विलंब:

  1. होशियारपुर-आगरा छावनी एक्सप्रेस: डेढ़ घंटे विलंब
  2. आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस: 40 मिनट विलंब
  3. होशियारपुर-नई दिल्ली पैसेंजर: सवा घंटे विलंब
  4. पलवल-गाजियाबाद विशेष: डेढ़ घंटे विलंब
  5. बुलंदशहर-तिलकब्रिज विशेष: डेढ़ घंटे विलंब
  6. मथुरा जंक्शन-नई दिल्ली मेमू: सवा घंटे विलंब
  7. मथुरा जंक्शन गाजियाबाद मेमू: सवा घंटे विलंब
  8. पानीपत-गाजियाबाद मेमू विशेष: एक घंटा विलंब
  9. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली ईएमयू: एक घंटा विलंब
  10. पानीपत-नई दिल्ली विशेष: एक घंटा विलंब
  11. जींद-नई दिल्ली मेमू: 40 मिनट विलंब
  12. कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन विशेष: एक घंटा विलंब
  13. मथुरा जंक्शन-गाजियाबाद विशेष: एक घंटा विलंब
  14. खुर्जा-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस: डेढ़ घंटे विलंब
  15. बुलंदशहर-तिलकब्रिज मेमू विशेष: डेढ़ घंटे विलंब
  16. सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रेस: 50 मिनट विलंब

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here