We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / सूरज महतो
रांची:- झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है, जिसमें 43 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस बार चुनाव दो चरणों में हो रहा है, जिसमें पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़े-'गद्दार' शब्द से चिढ़े सीएम एकनाथ शिंदे, कांग्रेस दफ्तर में घुसकर दिया सीधा संदेश
पहले चरण में मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। यह चुनाव झारखंड की राजनीतिक दिशा को निर्धारित करने में अहम साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार विभिन्न दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें