We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा :- राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद हलकोरिया चक गांव के सोन नदी के घाट पर बुधवार की शाम जितिया पर्व को लेकर नहाने गए चार लोग डूबने का मामला सामने आया है जहा एक शव को बरामद किया गया है।मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के हलकोरिया चक निवासी शिवनारायण राय की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है जबकि अन्य डूबे हुए की पहचान ललिता देवी ,सोनी कुमारी, तरेगनी कुमारी शामिल है।फिलहाल अन्य तीनों के शव की तलाश जारी है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े-भारत कर रहा है चीन की गर्दन दबोचने की तैयारी जाने कैसे ? भारत को मिलेगा सुपर पावर
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि अमनाबाद के हलकोरिया चक इलाके में जितिया पर्व को लेकर सोन नदी में नहाने गए चार लोग डूबने की सूचना मिली जहां पुलिस की टीम और स्थानीय प्रशासन की टीम के अलावा एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची । जहां एक शव को बरामद किया गया है अन्य की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें