दिल्ली एनसीआर में वायुप्रदुषण से बीमार पड़ने लगे लोग ,फेफड़ों में जा रही जहरीली हवा - We News 24 Digital

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

दिल्ली एनसीआर में वायुप्रदुषण से बीमार पड़ने लगे लोग ,फेफड़ों में जा रही जहरीली हवा

दिल्ली एनसीआर में वायुप्रदुषण से बीमार पड़ने लगे लोग ,फेफड़ों में जा रही जहरीली हवा



वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


We News 24 » रिपोर्टिंग सूत्र / अमित मेहलावत 


नई दिल्ली :- दिल्ली और एनसीआर में इस समय वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है, खासकर सर्दियों के आगमन के साथ प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार को राजधानी का AQI 418 दर्ज किया गया, जो कि पूरे देश में सबसे खराब रहा। वायु गुणवत्ता की इस गिरावट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक की। इस बैठक में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर तक पहुंचने के प्रमुख कारणों में घना कोहरा और हल्की हवाएं बताई गईं, जिससे प्रदूषकों का प्रसार रुक गया और ये दिल्ली की वायु में जमा हो गए।


ये भी पढ़े-पंजाब में ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी बन गई एक गंभीर समस्या


कोहरे और मंद हवाओं के कारण हवा की गति कम होने से प्रदूषक कण वातावरण में अधिक समय तक बने रहते हैं। साथ ही, पराली जलाने, वाहनों से निकलने वाले धुएं, और औद्योगिक प्रदूषण का भी इसमें योगदान है।

CAQM ने हालात से निपटने के लिए अपने GRAP के तहत कई आपातकालीन कदम उठाने की योजना बनाई है, जिसमें निर्माण कार्यों पर रोक, सड़कों पर पानी का छिड़काव, और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कड़ी निगरानी शामिल है।


हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे


ये भी पढ़े-आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखेंगे



इस तरह की स्थिति में बाहर की गतिविधियों को सीमित करना और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

गुरुवार सुबह का हाल:

  • ओखला, दिल्ली में AQI सबसे ज्यादा 551 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर है।
  • आनंद विहार में AQI 521 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 480 दर्ज किया गया।
  • अन्य क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता खराब रही, जैसे:
    • श्रीनिवासपुरी दिल्ली 405
    • ओखला दिल्ली 551
    • आनंद विहार 521
    • ITI शारदा दिल्ली 432
    • नोएडा सेक्टर 62 357
    • नोएडा सेक्टर 1 258
    • मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम दिल्ली 480

बुधवार को, पहली बार इस सीजन में दिल्ली का AQI 400 से ऊपर पहुंचा, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिनभर स्मॉग की चादर से ढकी दिल्ली और NCR में हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई। आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण स्तर "बहुत खराब" श्रेणी में लौटने की उम्मीद है, लेकिन यह भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना रहेगा।

स्वास्थ्य को देखते हुए, ऐसे हालात में लोगों को अधिक समय तक बाहर रहने से बचने, और विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here